आख़िरी नबी के ख़िलाफ़ विवादित फ़िल्म बनाने वाले डायरेक्टर ने अपनाया इस्लाम, मुस्लिम बनने की बताई यह वजह



इस्लाम को मिटाने और मुसलमानों को बदनाम करने में इस्लाम दुश्मन ताक़तें कभी कसर नहीं छोड़ती हैं, उन्हें जब कोई मौका मिलता है तो इस्लाम के खिलाफ महाज खोल देते हैं, वहीं हमेशा मुसलमानों के खिलाफ कुछ न कुछ साज़िश होती रहती है। अभी कुछ साल पहले आप ने सुना होगा कि डचमैन ने इस्लाम इस्लाम के बानी हज़रत मोहम्मद सल्लाहू अलैहि वसल्लम पर फिल्म बनाई थी, इस फिल्म के विरोध में पूरी दुनिया में लोग खड़े हो गए थे, भारत में भी इस फिल्म का जमकर विरोध हुआ था।और मुसलमानों ने कहा था कि हम अपने नबी की गुस्ताखी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।

जब इस फिल्म की पूरी दुनिया में लोग विरोध कर रहे थे, तो इस फिल्म के निर्माता ने इस्लाम को करीब से पढ्न शुरू किया, और इस्लाम को पढ़ते पढ़ते उन्होने इस्लाम धर्म अपना लिया है, उनका कहना है कि इस्लाम से बढ़ कर कोई भी धर्म शांति का धर्म नहीं है, और इसी धर्म ने सभी को सम्मान दिया है, और सभी को बराबरी दिया है। वह इस वक़्त हज करने के लिए पहुंचे हैं, और अपने हज यात्रा पर उन्होने अपनी फिल्म को लेकर माफी मांगी है, उनका कहना है कि हमने अल्लाह के रसूल की जिंदगी पर फिल्म बना कर बड़ा गुनाह किया है, और अब हम उसके लिए माफी मांगते हैं।

उनका कहना है कि इस्लाम को पढ़ कर मुझे अल्लाह ताला में विश्वास हो गया है, और अब मैंने जान लिया है कि इस्लाम धर्म ही सभी को सीधा रास्ता बताता है, इस लिए मैंने इस्लाम अपना लिया है, और अब अपने गुनाह की अल्लाह ताला से माफी मांग रहा हूँ । वहीं उन्होने कहा है कि हम जल्द ही एक ऐसी फिल्म बनाएँगे, जिस में इस्लाम की सही तालीमत को पेश करेंगे, उसके जरिये से लोगों को बताएँगे कि पहले जो फिल्म बनाई थी, वह गलत थी।

इस्लामिक विचार मोहम्मद सादिक हुसैन Facebook पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें

Comments

Popular posts from this blog

Maulana Jarjis Ansari के मदरसे में जब योगी सरकार ने पुलिस को भेजा तो मौलाना जर्जिस अंसारी ने क्या जवाब दिया इस वीडियो के जरिए सुनिए

पुलवामा आतंकी हमले कड़ी निंदा करते हुए बयान किया कहा कि हम अपने देश के जवान के साथ है Maulana Jarjis