दिलचस्प किस्सा - एक पहाड़ी इलाक़े में एक बुज़ुर्ग अपने नौजवान पोते के साथ रहते थे-


 एक पहाड़ी इलाक़े में एक बुज़ुर्ग अपने नौजवान पोते के साथ रहते थे- वो हर रोज़ सुबह सवेरे क़ुरआन की तिलावत किया करते- पोता भी हमेशा उन जैसा बनने की कोशिश करता- एक दिन पोता कहने लगा: दादा जान ! मैं भी आपकी तरह क़ुरआन ए पाक पढ़ने की कोशिश करता हूं, लेकिन मुझे समझ नहीं आती- और जो समझ आए, जैसे ही क़ुरआन बंद करूं,भूल जाता हूं- ऐसे में क़ुरआन पढ़ने से हम क्या सीखते हैं?
               दादा जी ने खामोशी से कोयलों वाली टोकरी में से कोयले निकाल कर अंगीठी में डाले- फिर टोकरी पोते को देकर कहा:
               जा पहाड़ के नीचे बहती नदी से मुझे पानी की टोकरी भर कर ला दे,
लड़के ने दादाजी की बात पर अमल किया- लेकिन वापस पहुंचने तक सारा पानी टोकरी के सूराखों में से बह गया-
दादाजी मुस्कुराए और कहा:
                  तुम इस दफा और ज़्यादा तेज़ क़दम उठाना,ये कहकर पोते को वापस भेज दिया-
 लेकिन इस बार वो बाल्टी में पानी ले आया-
दादाजी ने कहा:


एक दिलचस्प वाकया का वीडियो देखने के लिए और सुनने के लिए यहां क्लिक करें



                मुझे बाल्टी नहीं टोकरी में पानी चाहिए- तुम ठीक से कोशिश नहीं कर रहे- उसे फिर नीचे भेज कर वो दरवाज़े में खड़े देखने लगे कि पोता कितनी सई करता है- लड़के को इल्म था कि सूराखों भरी टोकरी में पानी भरना नामुमकिन है- बहरहाल दादाजी को दिखाने के लिए टोकरी पानी से भरी और इंतिहाई तेज़ी से वापस दौड़ पड़ा- लेकिन पहुंचने तक टोकरी में से फिर पानी बह चुका था और वो खाली थी-
लड़के ने कहा:
              देखा दादा जान ! इसमें पानी भरना बेसूद है-
दादाजी कहने लगे:
              बेटा ! टोकरी की तरफ देखो,
अब नौजवान को पहली बार एहसास हुआ कि टोकरी पहले से बहुत मुख्तलिफ लग रही है- वो पुरानी और गंदी टोकरी अंदर बाहर से साफ सुथरी हो चुकी थी-
दादाजी ने कहा:
               बेटा ! ज़रा देखो,कोयलों से सियाह हुई टोकरी बार बार पानी के धोने से साफ हो गई- इसी तरह जब हम तिलावते क़ुरआन करें,तो चाहे उसका एक लफ्ज़ भी ना समझ पाएं,तिलावत हमें अंदर और बाहर से ऐसे ही पाक साफ कर देती है- यूं अल्लाह तआला हमारी ज़िन्दगी बदल देता है-

क़ुरआन पढ़ा करें---------- हम भी सब वो टोकरियां हैं जिसमें सूराख हैं,,,अरबी हम में किस को आती है? 100 में से शायद 30% लोगों को अरबी आती है,बा तर्जुमा समझ लेते हैं, कोशिश करें क़ुरआन पढ़ा करें,,,ऐसा करना ज़ाया और बेकार नहीं जाएगा..!!  बेशक

बेशक अल्लाह ताला सबको हिदायत दे और कुरान पढ़ने की सही समझ और तौफीक अता फरमाए आमीन


इस्लामिक विचार मोहम्मद सादिक हुसैन Facebook पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें


Comments

Popular posts from this blog

Maulana Jarjis Ansari के मदरसे में जब योगी सरकार ने पुलिस को भेजा तो मौलाना जर्जिस अंसारी ने क्या जवाब दिया इस वीडियो के जरिए सुनिए

पुलवामा आतंकी हमले कड़ी निंदा करते हुए बयान किया कहा कि हम अपने देश के जवान के साथ है Maulana Jarjis