भाई_बहन_का_अनोखा_रिश्ता अल्लाह ताला ने मां बाप के बाद कोई और खूबसूरत
#भाई_बहन_का_अनोखा_रिश्ता
अल्लाह ताला ने मां बाप के बाद कोई और खूबसूरत और प्यारा रिश्ता बनाया है तो वह भाई बहन का रिश्ता है। यह ऐसा रिश्ता है जो छोटे या बड़े भेदभाव के बगैर एक दूसरे से हमेशा जुड़ा रहता है। अल्लाह ताला ने बहन भाई के रिश्ते में एक क़ुदरती मोहब्बत रखी है। इस रिश्ते में दिखावा कम और हकीकत ज्यादा होती है। एक दूसरे से जुड़ा यह रिश्ता वक्त और दूरियों का मोहताज नहीं होता। यह ना दूर रहने से कम होता है और ना पास रहने से मिटता है। यह रिश्ता बगैर शर्तों का होता है, दिल से जुड़ा होता है। इस रिश्ते की शुरुआत पैदाइश के साथ ही शुरू होता है और जिंदगी की सांसों के साथ जुड़कर चलते हुए सारी जिंदगी रहता है और इसकी डोर सांसों के टूटने के साथ ही टूटती है।
बचपन में बहन भाई के कारण ही घर में खुशियां अपना रंग बिखेरती हैं। बहने भाई की शान और राजदुलारी होती है। बहनें तो भाइयों के लिए कुर्बानियां देती ही हैं लेकिन भाई भी अपनी बहन के लिए जिंदगी तक कुर्बान कर देते हैं। बहन भाइयों की मोहब्बत में कोई लालच नहीं होता। इनकी मोहब्बत शबनम की उन बूंदों की तरह बिल्कुल पाक और साफ होती है लेकिन इन दोनों का एक दूसरे से मोहब्बत करने का अंदाज अलग अलग होता है। भाई अपनी बहनों को परेशान करके अपनी मोहब्बत जताते हैं। कभी बाल पकड़ कर खींच लिया, कभी इनकी चीजों को छुपा लिया----- आते जाते परेशान करने में भाइयों को बड़ा मजा आता है----- पर जब बहन नाराज होती है तो अपनी पॉकेट मनी से बाजार से खाने की कोई चीज ला देते हैं और मना लेते हैं। छोटी मोटी फरमाइश पूरी कर देते हैं। बहने भी अपने भाइयों को मां बाप की डांट से बचाने के लिए ढाल बनती हैं। भाइयों के ग़लतियों का बचाव करती हैं। छोटी-छोटी जरूरतें पूरी करती हैं जैसे भाइयों की बिखरी हुई चीजें समेट कर सही से रखना, कपड़ों को प्रेस करना, मोहब्बत से उनकी पसंद के खाने पकाना। बहन भाई आपस में मिलकर अपने मसले को हल कर लेते हैं। एक दूसरे से झगड़ते हैं, रूठते हैं और फिर खुद ही मान भी जाते हैं। पल में लड़ना और पल में मान जाना----- कितना खट्टा मीठा प्यारा रिश्ता है यह।
सभी भाई बहन एक जैसे नहीं होते---- कई भाई अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाते। कई बहने अपना प्यार जता नहीं पाती मगर इन सब में एक बात कॉमन होती है की इन्हें आपस में बेहद और बेतहाशा प्यार होता है। भाई बहन के प्यार का ख्याल ही कितना खूबसूरत होता है।
यह बहने भाइयों के लिए अल्लाह ताला का अनमोल तोहफा होती है यह अपनी मासूम और प्यारी बातों से घर में खुशियों के खूबसूरत रंग बिखेर देती है। बेटी मां-बाप की इज्जत तो भाइयों की शान होती हैं छोटी बहनें नटखट शरारती तो बड़ी बहने शांत स्वभाव की होती हैं। वैसे ही बहनों के लिए छोटा भाई राज दुलारा और बड़ा भाई मेहरबान और हम दर्द होता है। बहनों के लिए भाई भी अल्लाह की तरफ से नायाब तोहफा है।
बहन भाई का रिश्ता हकीकत की एक सच्ची और खूबसूरत मिसाल है। अल्लाह ताला ने बहन भाई के बीच एक दूसरे के लिए प्यार और दर्द रखा है। अगर बहने भाइयों के लिए कुर्बानियां देती हैं तो भाई भी अपने फर्ज को अंजाम देने में कोताही नहीं करते। भाई बहन एक दूसरे के राजदार होते हैं भाई बहन नाराज होते हैं तो यह नाराजगी ज्यादा देर तक बर्दाश्त नहीं कर पाते और जल्द ही आइसक्रीम, चॉकलेट या किसी और चीज के बदले यह एक दूसरे को बड़ी मोहब्बत से मना लेते हैं। भाई बहनों के बीच छोटी मोटी लड़ाईयां तो मोहब्बत का एक हिस्सा होती है जो इस रिश्ते को और मजबूत बनाती है। अगर रूठने मनाने का यह सिलसिला रुक जाए तो ज़िंदगी में रौनक ही नहीं रहेगी। भाई बहन का यह रिश्ता बहुत ही मिसाली होता है, भाई और बहन का रिश्ता अटूट रहता है बचपन में भाई और बहन आपस में लड़ते और झगड़ते रहते हैं और फिर कुछ देर बाद दोनों घुल मिल भी जाते हैं। बचपन में भाई बहन की लड़ाइयों से घर की रौनक बनी रहती है। भाई कैसे भी हो वह बहनों का मान होते हैं। इनका हर रवैया बहनों के लिए मोहब्बत का हकदार होता है और बहने कैसी भी हों भाइयों की शान होती हैं इज्जत होती हैं। अल्लाह ताला हर भाई बहन का साथ बनाए रखें और प्यार बरकरार रखे।
Comments
Post a Comment