कुरबानी का असल मकसद................................



🌹🌹🌹कुरबानी🌹🌹🌹

कुरबानी का असल मकसद................................

अल्लाह ने हजरत. इब्राहिम अ.स. से मुहब्बत की कुरबानी मांगी थी.

और हजरत इब्राहिम अ् स् ने भी अल्लाह की बारगाह मे जो पेश की, वो मुहब्बत की ही कुरबानी थी...

क्या हमारी कुरबानी वही कुरबानी है,

जो अल्लाह ने हमसे मांगी थी या सिर्फ़ हमारी कुरबानी एक रिया सिर्फ़ दिखावे की बन कर रह गई है,

कुरबानी यह नहीं की महंगे से महंगा जानवर या बड़े से बड़ा जानवर कुरबान किया जाये.

कुरबानी का असल मकसद मुहब्बत की कुरबानी का है, जब जानवर पे छुरी चलायें तो दिल मे ये नीयत रखें और अल्लाह से वादा करें की 

 ऐ अल्लाह हम तेरी राह मे अपने माल की कुरबानी दे रहे हैं,

ऐ अल्लाह हमने अपनी जिंदगी मे बहुत झूठ बोला है, बहुत से लोगों को धोखा दिया है.

ऐ अल्लाह हमें माफ कर आज हम उस झूठ और उस धोखे की कुरबानी दे रहे हैं.

ऐ अल्लाह हमने कम तौला है ,कम बेचा है, 

हम उस कम तौलने और कम बेचने की कुरबानी दे रहे है..

ऐ अल्लाह हमारे दिलों मे जो अपने भाईयों से कीना है, हसद है, जलन है,

उस कीना को उस हसद को, उस जलन को अल्लाह आज हम कुरबान कर रहे हैं...

ऐ अल्लाह आज हम अपने माल की हिर्स ओ हवस को कुरबान कर रहे हैं.

ऐ अल्लाह आज हम अपनी बदनीयती, बेहयाई को कुरबान कर रहे हैं..

ऐ अल्लाह आज हम दुनिया की हर मुहब्बत को तेरी राह मे कुरबान कर रहे हैं..

ऐ अल्लाह हमारी कुरबानी को कबूल फरमा......

अगर इसी सोच के साथ हमने अपनी कुरबानी अपने अल्लाह के सामने पेश की तो यही वो कुरबानी है जो हमारा अल्लाह हमसे चाहता है । 

 और अगर यह सोच हमारी नहीं तो फिर वो कुरबानी, कुरबानी नहीं एक रियाकारी होगी..

लोगों यकीन रखो अपना हर अमल अल्लाह की रज़ा के लिये करो, दुनिया के लिये करोगे तो वो रिया बन जायेगा, और रिया   अल्लाह को पसंद नहीं । 

 अल्लाह हमें कहने सुनने से ज्यादा अमल की तौफीक दे, आमीन । 

🌹🌹🌹 🌹🌹🌹



Comments

Popular posts from this blog

Maulana Jarjis Ansari के मदरसे में जब योगी सरकार ने पुलिस को भेजा तो मौलाना जर्जिस अंसारी ने क्या जवाब दिया इस वीडियो के जरिए सुनिए

पुलवामा आतंकी हमले कड़ी निंदा करते हुए बयान किया कहा कि हम अपने देश के जवान के साथ है Maulana Jarjis