नबी मुहमम्द (सल्ल.) की शान में गुस्ताखी के खिलाफ एकजुट हुए पाकिस्तान और तुर्की, लिया एतिहासिक फैसला
नबी मुहमम्द (सल्ल.) की शान में गुस्ताखी के खिलाफ एकजुट हुए पाकिस्तान और तुर्की, लिया एतिहासिक फैसला
नीदरलेंड में डच सांसद गीर्ट विल्डर्स द्वारा प्यारे नबी हज़रात मोहम्मद मुस्तफा सल्ल्लाहू अलैहि वसल्लम के खाके पर प्रतियोगिता आयोजित के एलान के बाद पूरी दुनिया में गम और गुस्सा है, और मुस्लमान सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक इसके खिलाफ उतरे हुए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नामूसे नबी के लिए पाकिस्तान में जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है,विरोध प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान की हुकूमत ने नीदरलेंड के राजदूत को तलब कर लिया है, और इस मामले पर नीदरलेंड के राजदूत से जवाब माँगा है, वहीँ पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस्लामी सहयोग संगठन को एक पत्र भी लिखा है, और इस मामले पर एक बैठक बुलाने की मांग की है.
अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के इस कदम के बाद तुर्की ने भी इस का समर्थन कर दिया है. तुर्की का कहना है कि हम अल्लाह के नबी हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्ल्लाहू अलैहि वसल्लम के बारे में कुछ भी बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं, इस लिए एक बैठक बुला कर इस मामले पर ज़रूरी कार्यवाही की जाए.
इस मामले पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा है अगर अभी से इस मामले पर बड़ा क़दम नहीं उठाया गया,, तो यह लोग और भी आगे बढ़ेंगे. इस लिए ज़रुरत है कि अभी इस पर रोक लगाने के लिए कार्यवाही की जाए.
आप को बता दें कि नीदरलेंड में डच सांसद गीर्ट विल्डर्स के एलान के बाद से ही पाकिस्तान में विरोध शरू हो गया था, और अब विरोध करने वालों का साथ वहां की सरकार ने भी दे दिया है. वहीँ अब यह मामला पूरी दुनिया में फ़ैल गया है,और पूरी दुनिया के मुसलमान नीदरलेंड में डच सांसद गीर्ट विल्डर्स के इस एलान के बाद विरोध कर रहे हैं, मुसलमानों का कहना है कि हम अपने नबी के बारे में कुछ भी बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं.
https://twitter.com/intent/like?tweet_id=1034675593323978752
इस्लामिक विचार मोहम्मद सादिक हुसैन Facebook पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें
Comments
Post a Comment