Posts

Showing posts from December, 2020

सैय्यदिना_सिद्दीक़े_अकबर* *#का* *#शौक़े_दीदार*

Image
सैय्यदिना_सिद्दीक़े_अकबर*                           *#का*                    *#शौक़े_दीदार* मक्का मुअज़्ज़मा में इस्लाम का पहला तालीमी और तब्लीगी मरकज़ कोहे सफा के दामन में वाक़ेअ दारे अरक़म था.. उसी में हुज़ूर नबी ए करीम ﷺ अपने साथियों को इस्लाम की तालीमात से रोशनास फरमाते- अभी मुसलमानों की तादाद 39 तक पहुंची थी कि सैय्यदिना सिद्दीक़ अकबर رضی اللّٰہ عنہ ने इस ख्वाहिश का इज़हार किया कि:           "मैं चाहता हूं कि कुफ्फार के सामने दावते इस्लाम ऐलानिया पेश करूं-" आक़ा करीम ﷺ के मना फरमाने के बावजूद उन्होंने इसरार किया तो आप ﷺ ने इजाज़त मरहमत फरमा दी- सैय्यदिना सिद्दीक़ अकबर رضی اللّٰہ عنہ ने लोगों के दरमियान खड़े होकर खुत्बा देना शुरू किया जबकि रसूलुल्लाह ﷺ भी तशरीफ फरमा थे- पस आप ही वो पहले खतीब (दाई) थे जिन्होंने सबसे पहले अल्लाह तआला और उसके रसूल ﷺ की तरफ लोगों को बुलाया- इस बिना पर आपको इस्लाम का "खतीबे अव्वल" कहा जाता है-  नतीजत...